
फरीदाबाद, 27 मार्च। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने हरियाणा मीडिया वैलफेयर क्लब कमेटी का जिला कमेटी गठन पर जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से हरियाणा मीडिया वैलफेयर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह,जिला प्रधान किशोर शर्मा,जिला महासचिव भगवत दयाल कौशिक, जिला उपप्रधान आर के गुप्ता, जिला उपप्रधान कृष्ण कौशिक, जिला उपप्रधान यशपाल सिंह, जिला उपप्रधान रामरतन, जिला उपप्रधान विनोद कुमार, , जिला सचिव रूपेश देव, जिला सह सचिव मीनू मिश्रा, जिला सह सचिव देव चौधरी, जिला सह सचिव लाल सिंह, प्रचार सचिव सत्यपाल सिंह एवं दीपक भाटिया, जिला महिला अध्यक्ष दीपा मिश्रा, सदस्य मधु एवं राजकुमार आदि मौजूद रहे। बलजीत कौशिक ने किशोर शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव के नेतृत्व में हरियाणा मीडिया वैलफेयर क्लब पत्रकारों के भले के लिए बेहतरी से कार्य कर रहा है। मेरी यही कामना है कि ये पत्रकारों का हित सुरक्षित रखें और समाज के दबे-कुचले, गरीब लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि किशोर शर्मा हमारे प्रिय मित्र हैं और सुलझे हुए पत्रकार हैं। मुझे उम्मीद है कि क्लब द्वारा जो जिम्मेदारी इनको दी गई है, उसको यह पूरा करें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव ने कहा कि हरियाणा मीडिया वेलफेयर का एक साल बेहतरीन रहा। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्लब ने अनेक जन कल्याणकारी कार्य किए और पत्रकारों के वैलफेयर एवं मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रम व टूर कराए। हमें उम्मीद है किशोर शर्मा भी क्लब की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे और

फरीदाबाद में पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए एक मिसाल कायम करेंगे। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा कि पत्रकार निश्चित रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। मगर, पत्रकारिता पर भी आज संकट के बादल छाए हुए हैं। पत्रकार जब किसी गरीब, मजलूम की आवाज उठाता है, तो सत्ताधारी व दबंग व्यक्ति जिसके विरुद्ध आवाज उठाते हैं, मन में द्वेष पाल लेते हैं और पत्रकारों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने पत्रकारों को भी सलाह दी कि अपनी खबर चलाने से पहले कोशिश करें कि दोनों पक्षों की राय जान ली जाए और कोशिश यह हो कि आपके हाथों किसी का नुकसान न हो। पत्रकारिता में सामाजिक पहलू को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, ऐसा बिल्कुल न करें कि अपनी टीआरपी के चक्कर में किसी का नुकसान पहुंचा दें।