
दिनांक 14/15-4-2023 की रात्रि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अनाज मंडी मोहना से 2 ट्रक बिना मार्किट फ़ीस दिए गेहूं भरकर ले जा रहे हैं। यदि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।
इस सूचना के आधार पर श्री सतीश कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ह. फ़रीदाबाद द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ अनाज मंडी मोहना से पलवल की तरफ जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की गई ।
निरीक्षण के दौरान ट्रक नंबर RJ -14 GJ-3834 व UP -81CT-0552 को रुकवाकर चेक किया गया व उपरोक्त दोनों ट्रकों के ड्राइवर से वाहन में ले जा रहे गेहू के काग़ज़ात दिखाने बारे कहा गया। ट्रक नंबर UP 81CT-0552 के चालक नरेश कुमार ने दस्तावेज पेश किये लेकिन वाहन का मंडी से जारी गेट पास पेश नहीं कर सका। इसके अतिरिक्त अन्य वाहन संख्या RJ-14GJ 3834 का चालक सुरिंदर मौका पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मंडी फीस चोरी के शक में एक वाहन को थाना छायसा में खड़ा कराया गया तथा दूसरा ट्रक ख़राब होने के कारण रोड पर स्थानीय पुलिस की निगरानी में खड़ा कराया गया।
दोनो वाहनों के दस्तावेजों की पड़ताल के लिए दिनांक 15-4-2023 को निरीक्षक जगदीश मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फ़रीदाबाद व श्री विनोद कुमार लेखाकार व श्री रमेश कुमार आकसन रिकॉर्डर मंडी समिति मोहना की संयुक्त टीम ने पड़ताल की व उपरोक्त दोनों वाहनों के दस्तावेजों को चेक किया गया। पड़ताल पर पाया गया कि दोनों वाहन मंडी से गेट पास जारी किए बिना ही मोहना मंडी से पलवल की तरफ जा रहे थे, अन्य कोई अनियमितता नही पाई गई। जिस सम्बध में मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा दोनों वाहनों पर गेट पास जारी कराये बिना मंडी से बाहर निकलने पर 10/10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया जिनके द्वारा मौका पर जुर्माना अदा किया जा चुका है।