
फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए डबुआ थाना प्रभारी व उनकी टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार है जो बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है और फरीदाबाद में फलों की रेहडी लगाता था। आरोपी की आयु करीब 28 वर्ष है। 18 सितंबर 2022 को डबुआ थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी अपने पास काम करने वाले एक 14 वर्षीय लड़के को बहला-फुसलाकर डबुआ स्थित अपने घर पर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। तीन-चार दिन बाद बालक वापस अपने घर आ गया और उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई जिसके पश्चात पुलिस द्वारा लड़के को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई। इसके पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया और अपने गांव बिहार चला गया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी जिन्होंने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को डबुआ सब्जी मंडी से 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लड़के को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और वहां पर उसने लड़के के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।