हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद सम्बन्धित आल इंडिया स्टेट पैनशनरज फेडरेशन ( रजिस्ट्रेशन नंबर 1020 ) के स्टेट महासचिव श्री एस. एस . बांगा रिटायर्ड एकसियन बिजली बोर्ड ने कहा कि आज 11-12-2022 को हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद की मीटिंग सैक्टर -19 फरीदाबाद में हुई जिस में फैसला हुआ कि फरीदाबाद के सभी विभागों के पैनशनरज 15-12-2022 को करण पार्क करनाल में हरियाणा के कर्मचारियों व पैनशनरज के सभी एसोसिएशन इकट्ठे हो कर आन्दोलन शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि हरियाणा सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही । अब सब इकट्ठे हो कर संघर्ष करेंगे ।
पैनशनरज की मुख्य मांगें क्या हैं ? जानिए
कैश लैस मैडिकल

मैडिकल भता रूपये 1000/- से 3000/-
पैनशनरज की 65 , 70 , 75 वर्ष की आयु पर 10 , 15 , 20% पैंशन बढोतरी ,
कम्युटेशन का समय पंजाब , छत्तीसगढ , गुजरात व हिमाचल सरकार की तरह 15 साल से 10 साल करने ,
कैशलेस मैडिकल सुविधा सभी बिमारियो के लिए ,
फैमिली पैनशनरज को एल टी सी देना
नई पैनशन को खत्म कर पुरानी पैनशन स्कीम लागू करना ,
कोरोना के 18 महीने के महंगाई भते का बकाया सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 6% व्याज के साथ देना ,
पैनशनरज का आयकर खत्म करना क्योंकि पैनशन गुजारा भता है आय नहीं ।
केंद्र सरकार की तरह मांगो की बातचीत के लिए सरकार – पैनशनरज के साथ जवाएंट कनसलटेटिव कमेटी केन्द्र व दूसरी सरकारों की तरह बनाना । इत्यादि ।
इन मांगों को मानने के लिए हरियाणा सरकार से कई बार पत्रों द्वारा प्रार्थना की गई है ।
इन मांगो को मनवाने के लिए हरियाणा के सभी जिलों के डी सी कार्यालयों पर जोरदार धरना प्रदर्शन किए गए हैं ।
पैनशनरज की मांगों कम्युटेशन ओर 65 , 70 , 75 की आयु पर पैनशन वृध्दि को लागू करने के लिए अभी 10 ओर 13 अक्टूबर 2022 में हिमाचल और गुजरात सरकार ने चुनाव अवसर पर आदेश किया है । हम हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद सम्बन्धित आल इंडिया पैनशनरज फेडरेशन ( रजिस्ट्रेशन नंबर 1020 ) हरियाणा सरकार से प्रार्थना करते हैं कि पैनशनरज की मांगें जल्दी मान ले अन्यथा सभी कर्मचारी और पैनशनरज एसोसिएशन मिल कर जोरदार संघर्ष करेंगीं ।
एस .एस . बांगा
Retd. Xen DHBVN
प्रधान फरीदाबाद
व
राज्य महासचिव
हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज सम्बन्धित आल इंडिया पैनशनरज फेडरेशन ( रजिस्ट्रेशन नंबर 1020 ) मोबाइल नंबर 9811663334
ईमेल
ssbanga48@gmail.com