

बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई एफ़॰एम॰डी॰ए॰ की कोऑर्डिनेशन कमेटी मीटिंग में एफ़॰एम॰डी॰ए॰ के निमंत्रण पर सेव फ़रीदाबाद एन॰जी॰ओ॰ की ओर से पारस भारद्वाज, सतिंदर दुग्गल, पूर्व सैनिक, राजेश दहिया व नज़र मोहम्मद शामिल हुए. इस मीटिंग की अध्यक्षता एफ़॰एम॰डी॰ए॰ के सी॰ई॰ओ॰ श्री सुधीर राजपाल ने की. इस मीटिंग में श्री राजपाल के अलावा नगर निगम के कमिशनर श्री जितेंद्र दहिया, एच॰एस॰वी॰पी॰ की अड्मिनिस्ट्रेटर डॉ. गरिमा मित्तल व उपायुक्त श्री विक्रम अपनी अपनी टीम के साथ शामिल हुए.
जहां एक ओर कोऑर्डिनेशन मीटिंग में फ़रीदाबाद में हो रहे कई कार्यों की समीक्षा हुई वहीं सेव फ़रीदाबाद ने अजेंडा में अंकित नहरपार की करुणा नगर, जीवन नगर व गड्ढा कोलोनियों में सीवर लाइन का मुख्य लाइन से कनेक्शन ना होने के कारण इन कोलोनियों के निवासियों द्वारा अभूतपूर्व समस्या का उल्लेख किया व इस समस्या के स्थायी समाधान करने बाबत गुहार लगायी. नगर निगम कमिशनर श्री दहिया ने श्री राजपाल, सी॰ई॰ओ॰ एफ़॰एम॰डी॰ए॰ को इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.