फरीदाबाद : सेक्टर 91 में आरडब्ल्यूए मैन ब्लॉक ने आम रास्ते पर सुरक्षा का हवाला देकर गेट लगा दिया था। आम लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही थी।
बता दे कि साउथ ब्लॉक के निवासियों ने मंदिर जाने के रास्ते को रोक जाने के बाद गेट के सामने धरना दिया था। आरोप प्रत्यारोप का शिलशिला चलता रहा । आरडब्ल्यूए को काफी समझाने के बाद भी गेट को खोले जाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी और गेट नही खोला गया। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी भी आम रास्ते पर गेट नही लगाया जा सकता। इसी नियम के तहत नगर निगम को शिकायत की गई, मीडिया ने भी कमिश्नर से गेट खोले जाने को लेकर सवाल पूछे थे। मीडिया के दबाव तथा कानून के सहारे अंततः गेट को निगम अधिकारी उखाड़ के अपने साथ ले गए। निगम की इस कार्यवाही से साउथ ब्लॉक के रेजिडेंट्स खुश है और निगम की कार्यवाही पर निगम अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है ।

