
सी. एम. फ्लाइंग ने आज पकड़ा नकली दंत चिकित्सक आज दिनांक 10फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को एक गुप्त सूचना मिली कि बल्लभगढ तिगांव रोड कुलभूषण नाम का व्यक्ति बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन के सेन डेंटल क्लीनिक के नाम से अस्पताल चला रहा है । जिस सूचना पर डॉ टी सी डढवाल smo बल्लभगढ की टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ रेड कर के मौका पर कुलभूषण पुत्र स्व गिरिराज प्रसाद वासी मकान No 100 सेनिवाडा बल्लभगढ लोगों का इलाज करता हुआ मिला। जिससे अस्पताल चलाने बारे डिग्री रजिस्ट्रेशन की मांग की गई जो अस्पताल चलाने बारे कोई डिग्री नही दिखा पाया। जिस पर स्वास्थ्य विभाग बल्लभगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित कराने की कार्यवाही जारी है ।