
खंड शिक्षा अधिकारी व कार्यवाहक शिक्षा अधिकारी रहे प्राचार्य हुए काबू
सफीदों खंड शिक्षा अधिकारी रमेश जांगड़ा को ट्रांसपोर्ट में 55000 रुपए की रिश्वत लेते हुए करनाल विजिलेंस द्वारा काबू किया गया। वहीं कार्यवाहक रहे दलबीर मालिक प्रिंसिपल को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए जींद विजिलेंस द्वारा काबू किया गया है। जींद निरीक्षक मनीष कुमार राज्य चौकसी ब्यूरो जींद की टीम द्वारा दलबीर मालिक, प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाजुकला को पिंटू पुत्र सोमपाल गांव मुआना की दरखास्त पर छात्रों को लाने ले जाने वाली बसों के बिल पास करवाने की एवज में 50000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। वही करनाल विजिलेंस dsp नरेंद्र के नेतृत्व में पहुंची टीम, kuldeep Rana राधे-राधे ट्रांसपोर्ट इंचार्ज द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी रमेश जांगड़ा सफीदों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से काबू किया गया है।