
चोरी के साइलेंसर को, रिपेयर होने आई कार में फिट करते थे आरोपी, और वाहन मालिक से लेते थे 15000 रूपये
आरोपी दोनो मकैनिक को क्राइम ब्रांच 56 ने गिरफ्तार कर, बरामद किए 45000 कीमत के तीन साइलेंसर
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार सिंह की टीम ने चोरी के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने वसीम अकरम तथा इरशाद उर्फ दिलशाद का नाम शामिल है। आरोपी वसीम फरीदाबाद के गढ़ी मोहल्ला तथा आरोपी इरशाद मेवात जिले के रेवासा गांव का रहने वाला है। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपियों ने एनआईटी तथा सदर बल्लभगढ़ एरिया से इको गाड़ी के 3 साइलेंसर चोरी किए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की गुड़गांव मोड़ पर मकैनिक की दुकान है जिसमें इरशाद मकैनिक है तथा वसीम डेंटिंग का काम करता है। आरोपियों ने बताया कि इको गाड़ी का साइलेंसर ₹15000 में बिक जाता है इसलिए वह इन गाड़ियों के साइलेंसर को चोरी करके ठीक होने के लिए आई इको गाड़ी में फिट कर देते थे जिससे उन्हें काफी बचत होती थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीनों साइलेंसर बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।