
मामले में 4 आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी जगबीर की टीम ने लडाई-झगडा कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमन फरीदाबाद के गांव तिलोरी खादर का रहने वाला है। आरोपी ने साथियों गजेंद्र उर्फ अंकुश, संजू उर्फ भोंपू, मोहित व पारस के साथ मिलकर 25 फरवरी को भूपेंद्र, सागर व दीपेश के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पहले ही आरोपी मोहित, गजेंद्र उर्फ अंकुश, पारस व संजू उर्फ भोंपू को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से मोबाइल फोन भी बरामद किया जा चुका है। आरोपी अमन को थाना तिगांव के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता।
אני מאוד ממליץ על אתר הזה כנסו עכשיו ותהנו ממגוון רחב של בחורות ברמה מאוד גבוהה. רק באתר ישראל נייט לאדי https://romantik69.co.il/