सेक्टर-7-10 मार्केट स्थित समर ग्रांड वेंकटहाल में लगी आग, थाना प्रबंधक सेक्टर 7 व पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू
मौके पर करीब 30 पुलिसकर्मी व 20 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आग लगने का वाक्या आज दोपहर करीब 1.30 बजे का है। सेक्टर-7-10 मार्केट स्थित समर ग्रांड वेंकटहाल में आग लग गई थी। आग लगने की सुचना मिलने पर थाना थाना सेक्टर 7 प्रबंधक नवीन कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया ।
आग लगने की सूचना मिली तब थाना प्रबंधक, थाना में ही मौजूद थे। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची उसी समय फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। मौके पर देखा की वेंकटहाल में आग लगी है। वेंकटहाल में लगे लगी आग नहीं रूद्र रूप ले रखा था। देखते हुए थाना प्रबंधक ने सेक्टर-8 चौकी, सेक्टर 11, सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज को मौके पर सहायता के लिए बुलाया। आग बुझाने के लिए पुलिस टीम ने अपने तौर पर पूरी कोशिश करते फायर ब्रिगेड सूचित कर दिया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। बैंकट हॉल से 24 गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। बैंकट हॉल के अनुसार अंदर करीब 10 सिलेंडर फट गई थे। अगर टाइम पर ही आग पर काबू नहीं किया जाता तो आग के कारण पड़ोस में बसे हुए लोगों की जान माल की हानि की संभावना बढ़ जाती। आग को बुझाने के लिए थाना प्रबंधक ने यातायात को डायवर्ट करते हुए वाईएमसीए रोड को पूर्ण खाली कराकर। फायर ब्रिगेड का रास्ता खोलकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। कोई जानी ( जान का) नुकसान नहीं हुआ ।आग पूर्ण रूप से बुझा दी गई है। बैंकट हॉल में आग किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। बैंकट हॉल को आवश्यक उपकरण लगाने लगवाने की हिदयत दी गई।
पुलिस प्रवक्ता।