फरीदाबाद : भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन में बाबा रामकेवल को जनता का समर्थन मिलने लगा है
बता दें कि अनशनकारी बाबा रामकेवल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मृत व्यवस्था महत्व यात्रा निकलने का आयोजन किया है जिसमे 45 दिन 45 वॉर्ड में यात्रा निकाल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगो को जागरूक किया जाएगा।2 अक्टूबर से यात्रा का प्रारंभ किया गया है जिसके तरह बाबा राम केवल ने अपनी टीम के साथ वार्ड 1 में यात्रा निकाली।जिसमे जनता का भी भारी समर्थन मिलने लगा है। जब से बाबा ने यात्रा निकलने की घोषणा की है तब से सत्ताधारी नेताओं में बेचैनी है। यात्रा में युवा आगाज संघटन के अध्यक्ष जसवंत पवार, नर्चर फाउंडेशन के अध्यक्ष ठाकुर कमल सिंह तंवर, सेव फरीदाबाद के पारस भारद्वाज ने भी सहयोग और साथ दिया। शुरुआती दौर में मिले जन समर्थन से बाबा रामकेवल उत्साहित नजर आए। बाबा का कहना है की फरीदाबाद महा भ्रष्टाचार की चपेट में है। सत्ताधारी नेता भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे है। बाबा का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता ही भ्रष्ट अधिकारियों को बचाते है। जनता दल युनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सचिन पवार ने भी यात्रा में भाग लिया पवार का कहना है कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है। नेता भ्रष्ट और प्रशासन मृत हो चुका है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा की यात्रा शहर के लिए वरदान साबित होगी।जनता को जागरूक होना होगा तभी फरीदाबाद को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकता है ।
