

आज दिनांक 29.12.2022 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ओम इन्कलेव इस्माइलपुर पुलिस चौकी नवीन नगर फरीदाबाद के एक टीन नुमा कमरे में लोगो को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर सट्टा खिलाया जाता है। यदि अचानक रेड की जाए तो सट्टा खिलाने वाले काबू आ सकते हैं।
इस सूचना के आधार पर सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व ASI शिव कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ ओम इन्कलेव इस्माइलपुर में रेड की। मौका पर 3 व्यक्ति मेज टेबल लगाकर लोगो के नम्बर लिख रहे थे व नम्बरों व निशानों के आधार पर पैसे लगाकर सट्टा खिला रहे थे। जो मौका पर राहुल पुत्र धनीराम निवासी गगन विहार दिल्ली, दुर्गेश पुत्र अशोक निवासी ओम नगर मीठापुर व सुरेश पुत्र सुशील निवासी नवीन नगर फरीदाबाद को नम्बर लिखते हुए काबू किया गया। मौका पर उनसे नम्बर लिखने का बोर्ड, पर्चियां, रजिस्टर व लोगो द्वारा सट्टेबाजी के लिए लगाये गए 5670 रुपये बरामद किये गए। जिस सम्बंध में स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया है।
