


फरीदाबाद: डीसीपी मुख्याल के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला विरुद्ध अपराध एसीपी मोनिका के मार्ग दर्शन में लोगो में बाल विवाह के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए 15-20 ऑटो की एक रैली निकाली गई। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड सभा कर लोगों को जागरुक किया है। लोगों को बाल विवाह न करने व न होने देने की शपथ दिलाई है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से एसीपी मोनिका, थाना कोतवाली एसएचओ रामबीर,जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर, चाइल्ड हेल्प लाइन कॉर्डिनेटर सुनीता देवी, वर्ल्ड विज़न एनजीओ से महावीर और संजय ने भाग लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम रैली को वर्ल्ड विज़न एनजीओ के द्वार आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महिला विरुध अपराध एसीपी ने ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को इस उम्र में कोई ज्ञान नहीं होता कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसलिए सभी बच्चे अपने आने वाले भविष्य में बाल विवाह के विरुद्ध खड़े हों तथा समाज में बाल विवाह की कुप्रथा को खत्म करने में अपना अहम योगदान दें। एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन ने कहा कि कुछ लोग अपने बच्चों की शादी बचपन में ही कर देते हैं। जिससे बच्चों का विकास पूर्णता नहीं हो पाता और बच्चों पर कम उम्र में ही जिम्मेदारी आ जाती है। जो कुछ बच्चे अपनी जिम्मेदारी के लिए अपराध का रास्ता अपनाते हैं। जिस से बाल-विवाह के कारण उनको अपना जीवन अपराधी बन कर जीना पड़ता है।
पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091, बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। वर्ल्ड विज़न एनजीओ द्वारा पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता।