- Advertisement -spot_img
HomeSocialबारिश में ही खोद दी सड़क, अब बनी नाला ! समाजसेवियों व...

बारिश में ही खोद दी सड़क, अब बनी नाला ! समाजसेवियों व हिन्दू संगठनों ने जताया रोष

- Advertisement -spot_img


नगर निगम के लापरवाह रवैये का एक और मामला सामने आया है। गौरतलब है कि जवाहर कालोनी की बहुचर्चित सड़क 60 फीट रोड पर सड़क लेवलिंग का कार्य पिछले कुछ माह पहले स्थानीय विधायक द्वारा आरंभ कराया गया था जो आधी सड़क बनाकर कार्य रोक दिया गया था। जिसकी खबर सड़क के अंत में खुले हुए नाले में एक युवक के बाइक सहित गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होने पर छपी थी। अब दिनांक 24.03.2022 को मौसम विभाग द्वारा बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क के कुछ हिस्से की खुदाई करा दी।

अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि ठेकेदार के आदमियों ने स्थानीय निवासियों व दुकानदारों के मना करने के बावजूद सड़क को खोदना जारी रखा जबकि खुदाई के वक्त भी बारिश हो रही थी। उनकी ठेकेदार से बात होने तक सड़क का कुछ हिस्सा खोदा जा चुका था जिसका नतीजा यह हुआ कि रात को हुई बारिश से सड़क का काफी हिस्सा नाले में तब्दील हो गया है क्योंकि पानी की निकासी का कोई प्रबंध नगर निगम ठेकेदार द्वारा किया ही नहीं गया। पानी इतना भर गया कि खुदे हुए हिस्से के गड्ढे का पता ही नहीं चल रहा है व कुछ वाहन उस गड्ढे में फंस गए। कुछ दोपहिया सवार तो गड्ढे में गिर कर चोटिल भी हो गए। यहाँ तक कि लोग पैदल भी बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। बकौल मनोज शर्मा इस सड़क निर्माण कार्य का आज तक किसी नगर निगम अधिकारी ने मौका मुआयना नहीं किया है कि ठेकेदार कैसा काम कर रहा है। निगम अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदार की मनमानी का दुष्परिणाम स्थानीय नागरिकों को झेलना पड़ रहा है। वहीं कुछ हिन्दू संगठनों ने रोष वयक्त करते हुए कहा है कि सड़क को ठेकेदार द्वारा जानबूझकर खुदवाया गया है ताकि रविवार को निकलने वाली भगवा रैली यहां से ना निकल सक।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here