आज बाबा सूरदास गौशाला भूपानी में हरियाणा ग्रामीण संगीत गायन की परंपरागतशैली में विशाल रागिनी कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वमंगला कामधेनु महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सनातन विधि से हवन करके गौमाता व गोपाल का पूजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ श्री रंतिदेव गुप्ता, सत्यनारायण जिंदल व बनवारी लाल गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इसके बाद नीरज भाटी, अशोक चौटाला, प्रीती चौधरी, गजब सिंह, अंजली चौधरी, अजय भड़ाना ने सामाजिक,धार्मिक व गौ महिमा से जुड़े प्रसंगों पर उम्दा रागिनीयों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में श्री गोपाल शर्मा (जिलाध्यक्ष, भाजपा फरीदाबाद ), व विशिष्ट अथिति के रुप में श्री डॉ. मुक़लिता विजयवर्गीय, पूर्व सदस्य ( भारतीय दिवाला अक्षमता बोर्ड )मूलचंद मित्तल(महामंत्री, भाजपा फरीदाबाद ), (संदीप जोशी (पूर्व महामंत्री, बीजेपी, हरियाणा ), ओमप्रकाश रक्षवाल, रंतिदेव गुप्ता, (प्रधान, पंजाब अग्रवाल समाज,फरीदाबाद )सतीश गर्ग (पुनीत स्टील )देवेंद्र पवार,सुधीर नागर,बिट्टू कंसल,श्यामलाल गोयल ,राजकुमार जिंदल,धर्मपाल गोयल आदि ने शिरकत की।

गौशाला अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता जी ने सभी अथितियों के आगमन पर उनका अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सत्यनारायण जिंदल, बनवारी लाल गर्ग, रवि सिंगला, अश्वनी गुलाटी,रतन सिंह,सुनील वैश्य, अंकित गोयल, सुरेंद्र गोयल,प्रमोद त्यागी,,अमित कक्कड़,सरदार गुरमीत सिंह,संदीप गर्ग, धीरज गोयल,राजपाल चौहान,गौरव चौहान,आदि का विशेष सहयोग रहा।