- Advertisement -spot_img
HomeCrime Faridabadबढ़ते प्रदूषण के मध्यनज़र मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद...

बढ़ते प्रदूषण के मध्यनज़र मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में चल रहे 5 आर.एम.सी. प्लांट का किए औचक निरीक्षण

- Advertisement -spot_img

मुख्यमंत्री उड़ान दस्ता को गुप्तचर इकाई, फरीदाबाद द्वारा सूचना दी गई कि जिला फरीदाबाद में काफी आर.एम.सी. प्लांट संबधित विभाग की अनुमति लिये बिना चल रहे हेै। जिनके द्वारा लाईसेंस के रूप में अदा करने वाली फीस ना देने के कारण सरकार के राजस्व को नुकसान पहुचॉया जा रहा है तथा प्रदूष्ण बढ़ रहा है। यदि संबधित विभागों के साथ चैक कर लिये जाये तो काफी अनियमितताए सामने आ सकती है।

जांच अधिकारी कार्यवाही करते हुए

इस सूचना के संबंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता ह. फरीदाबाद द्वारा प्रदूषण नियत्रण बोर्ड फरीदाबाद, फायर अधिकारी फरीदाबाद, नगर निगम फरीदाबाद व बिजली बोर्ड फरीदाबाद के कर्मचारियों को साथ लेकर निम्नलिखित 5 आर.एम.सी. प्लांटों को चैक किया गया, इनमें से 2 वैध, 2 अवैध तथा एक बंद मिला।

  1. आर.के. कंस्ट्रक्शन निकट वर्ल्ड स्ट्रीट सैंटर मार्किट सैक्टर-82, फरीदाबाद केा चैक करने पर संचालक संदीप अरोड़ा द्वारा प्रदुषण विभाग का वैध अनुमति पत्र पेश किया, लेकिन नगर निगम व अग्निशमन विभाग से संबंधित कुछ अयिमितताऐं पाई गई जिसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा नोटिस जारी करते हुये आगामी कार्यवाही की जायेगी। मौका पर बिजली मीटर लगा हुआ नही ंपाया गया जिनके द्वारा साथ वाले प्लाट से बिजली सप्लाई ली जा रही थी जिसके संबंध में एल.एल.-1 फार्म भरा गया है।
  2. बोकन आर.एम.सी. प्लांट, गांव खेड़ी खुर्द सैक्टर-83, फरीदाबाद के औचक निरीक्षण पर संचालक अमर लाल हाजिर मिला जो इस आर.एम.सी. प्लांट से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिस बारे प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा नोटिस जारी करते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
    3 इनोसैंप्ट सोल्युशन प्रा.लि. प्लांट-1, गांव मिर्जापुर, फरीदाबाद में संचालक प्रवीण कुमार उपस्थित मिला जिसने प्रदुषण विभाग से जारी अनुमति पत्र पेश किया। लेकिन इनके द्वारा पोल्यूशन विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलनायें करनी पाई गई जिसके संबंध में नोटिस जारी करते हुये आगामी कार्यवाही की जायेगी। बिजली विभाग द्वारा भी कुछ अनियमितताये पाये जाने पर एल.एल.-1 फार्म भरा गया है।
  3. आर.आर. मिलन आर.एम.सी. इंडिया प्रा.लि. गांव मिर्जापुर पर मजदूरों के अतिरिक्त कोई जिम्मेवार व्यक्ति हाजिर नहीं मिला। प्रदुषण विभाग द्वारा बतलाया गया कि इस आर.एम.सी. प्लांट को कुछ दिनों पहले सील किया गया था जो वर्तमान समय में बंद है। लेकिन मौका पर सील लगी नहीं मिली। जिस पर प्रदुषण विभाग द्वारा इसे पुनः सील किया गया। बिजली विभाग द्वारा पाया कि घरेलू बिजली को व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है जिस पर एल.एल.-1 फार्म भरा गया है। नगर निगम विभाग द्वारा रिकार्ड का अवलोकन करने उपरांत कार्यवाही की जायेगी।
  4. इनोसैंप्ट सोल्युशन प्रा.लि. प्लांट-2, गांव मिर्जापुर, फरीदाबाद में संचालक प्रवीण कुमार उपस्थित मिला जिसने प्रदुषण विभाग से जारी अनुमति पत्र पेश किया। लेकिन इनके द्वारा इस प्लांट को बंद किया हुआ पाया गया।
    सभी संबंधित विभागों द्वारा नोटिस जारी करते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here