
आज चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति ने धरने के 18 वे दिन कमेटी और धरने पर बैठे ग्रामीणों की एक मीटिंग हुई जिसमें धरने को आगे ले जाने के लिये सुझाव माँगे । सभा की शुरुआत करते हुए ईश्वर लांबा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर सभी सम्बन्धित मन्त्री, विधायक और अधिकारियों को ज्ञापन दिये हैं लेकिन अभी तक कोई भी फैसला हरियाणा सरकार और NHAI नहीं ले सकी हैं जिससे कि इलाके के ग्रामीणों में भारी रोष है आज की सभा की अध्यक्षता रतन चौधरी जी ने की और सभा का निर्णय सभी को सुनाते हुए कहा कि चन्दावली फ़्लाइओवर समिति रविवार को पृथला के विधायक नैनपाल रावत का घेराव और उसका पुतला दहन करेंगे ।
चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति के प्रवक्ता जसवंत पवार ने बताया कि संघर्ष समिति के लोग माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक मिल लिए हैं और लगातार फरीदाबाद प्रशासन से लेकर NHAI के अधिकारियों से निरंतर बातचीत के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकल सका
इस कारण धरने पर सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि 18 दिसंबर रविवार को पृथला के विधायक नैनपाल रावत का घेराव किया जाएगा व उसका पुतला दहन करेंगे जिसमें 80 गांव के ग्रामीण और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे
इस मौके पर राजेश भाटी,ईश्वर लंबा,राजेश शर्मा,ओमदत्त नंबरदार, वीरपाल नंबरदार, रणवीर सिंह,किशन सिंह चहल, धर्मवीर धनकड़, जितेंद्र राणा, बलजीत चौधरी,गोपाल शर्मा ,विक्की कौशिक ,मूलचंद यादव, संजू, सतवीर सिंह, मास्टर विजयपाल, कुलदीप यादव, दीपक आज़ाद, संदीप कपासिया व सतपाल नरवत, डी के शर्मा मौजूद, राजेंद्र बड़गुज़ार, गिरिराज नंबरदार, जयपाल, मौजूद थे