
फरीदाबाद i हरियाणा के जिला फरीदाबाद में, राजीव कलोनी में एक तेंदुआ घर में घुस गया। जिसके कारण लोगो में दहशत का माहौल बन गया है। आनन फानन में कॉलोनी वासिओं ने घर में तेंदुए के घुसने की सूचना वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ सके। कर्मचारिओं ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ा। तेंदुए के हमले से किसी के घायल होने का समाचार नहीं मिला है,
सेक्टर 58 पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वन विभाग की सहायता से राजीव कॉलोनी के एक मकान में घुसे तेंदुए को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात सुरक्षित रूप से काबू करके वापिस उसके निवास स्थान तक पहुंचाया
आमजन पूरी तरह से सुरक्षित, किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं
सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव कॉलोनी के एक मकान में तेंदुआ घुस गया है
हवलदार विजय सुभाष हितेंद्र सिपाही रविंदर जावेद जम्मन व सहित
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयबीर, उपनिरीक्षक मकसूद व आशीष, एएसआई रमेश व विकास सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे
तेंदुए के खौफ के कारण लोगों में भय का माहौल था। थाना प्रभारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को वहां से दूर हटाया और वन विभाग को सूचित किया
वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
तेंदुआ काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा जिसकी वजह से आमजन काफी डर गए थे
पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आखिरकार करीब 4 घंटे पश्चात तेंदुए को काबू कर लिया
तेंदुए को सुरक्षित वन विभाग के हवाले किया गया ताकि उसे वापस अपने निवास स्थान तक पहुंचाया जा सके
कॉलोनी वासियों ने पुलिस टीम तथा वन विभाग द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की जंगल से निकल कर कॉलोनी में आखिर तेंदुआ आया कैसे? बताया जाता है कि अरावली की पहाड़ियों में से तेंदुआ रास्ता भटक गया होगा, जंगल से सटी कॉलोनियों में अक्सर अजगर निकले की सुचना मिलती रही है, लेकिन तेंदुए का कॉलोनी में आना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, तेंदुए के कॉलोनी में आने की जांच जारी है ..
