

पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने बैठक में पत्रकारों को बताया कि क्लब के तत्वाधान में आगामी 11 मार्च को पत्रकारों की टीम गालूडीह स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम के लिए प्रथम यात्रा धाम को प्रस्थान करेंगे।
क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव की अध्यक्षता में फरीदाबाद श्री श्याम बाबा मार्केट स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम माता धाम यात्रा 11अप्रैल की शाम को पत्रकारों का समूह दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा
इस अवसर पर क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने बैठक में निर्णय लेते हुए बताया कि यात्रा के दौरान सफर में गतिविधियों की रूपरेखा और निर्णय क्लब के महासचिव राकेश सुखवारिया और उपाध्यक्ष केसी माहोर के नेतृत्व में पत्रकारों का दल उनके मार्गदर्शन अनुसार सेवा में रहेंगे।
क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने यह भी बताया कि माता वैष्णो देवी धाम से दर्शन के पश्चात वापसी आते वक्त तक निश्चित स्थान पर एकत्रित होंगे और उसके पश्चात आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने यह भी कहा कि गुरु जी के आशीर्वाद एवं माता वैष्णो देवी की कृपा से पत्रकारों के समूह को दर्शन करने का अवसर मिल रहा है आखिरकार अब वो लम्हा आ गया जब माता ने पत्रकार साथियों को अपने चरणों में हाजिरी लगाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि वो खुद को बहुत किस्मत वाला समझते हैं जो अपने पत्रकार साथियों के साथ दर्शन को जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी साथियों के मन में माता वैष्णो देवी की दृढ़ आस्था है इस अवसर पर सामूहिक रूप से माता के चरणों में ध्यान लगा कर उन्हें कोटि कोटि नमन किया।
