पूर्व डीईओ फरीदाबाद smt रितु चौधरी ने पूर्व डीईईओ फरीदाबाद रामकुमार फलसवाल और रिटायर्ड dy डीईओ मंजीत सिंह पर जिला न्यायालय फरीदाबाद में 50 लाख रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इन दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय ने 28 oct 2022 को माननीय न्यायालय मे उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें की पूर्व डिप्टी डीईईओ मनजीत सिंह ने श्रीमती रितु चौधरी पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए थे जिनमें लोकायुक्त हरियाणा में पूर्व DEO फरीदाबाद को आरोप मुक्त पाया था तथा उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था। विभागीय जांच में भी श्रीमती रितु चौधरी को आरोप मुक्त करार दिया गया था इसके बाद भी लगातार मनजीत सिंह छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाते रहे अभी हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी मनजीत सिंह ने श्रीमती रितु चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसको लेकर झूठे आरोप लगाने तथा छवि को खराब करने के खिलाफ माननीय अदालत में मुकदमा दायर किया था माननीय अदालत ने संज्ञान लेते हुए आरोप लगाने वाले मनजीत सिंह को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं

