फरीदाबाद नहर पार क्षेत्र गांव पल्ला सेहतपुर के बीच में सेहतपुर नए पुल से जाने वाले बांध रोड के पास सीवर के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
सेहतपुर से तिलपत जाने वाले बांध रोड के पास जमा सीवर के पानी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि सेहतपुर नए पुल से तिलपत जाने के लिए बांध रोड बनाया जा रहा है। जिसका काम आज से करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था, कछुआ गति से चलता हुआ आज तक यह रोड पूरा नहीं बन सका । ठेकेदार अपनी मनमर्जी से धीरे-धीरे काम कर रहा है, रोड बनाने के लिए ठेकेदार साइड से ही खुदाई करके मिट्टी ले लेता है, जिसके कारण रोड के साइडों में गहरे गड्ढे हो गए। उन्हीं गड्ढों में कॉलोनी का सीवर का पानी जमा हो जाता है, गड्ढों की गहराई इतनी अधिक है कि उसी गड्ढे में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। बता दें कि शाम को 8:00 बजे एक मजदूर उसी रास्ते से काम से अपने घर लौट रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा। उसके साथ चल रही उसकी पत्नी ने डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए गड्ढे में छलांग लगा दी व्यक्ति को बचाने की कोशिश हुई। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की तब तक काफी देर हो चुकी थी एंबुलेंस कॉल किया गया उसे पहुंचने में 1 घंटा लगा पुलिस से नहीं मिली लिहाजा बताया जाता है कि व्यक्ति के छोटे-छोटे बच्चे हैं आसपास की कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर करता है खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम हाउस से नहीं मिली है हड़ताल जारी है।


