
आरोपी ने देसी पिस्तौल को दिखाकर एक 8 वर्ष के बच्चे की प्रॉपर्टी को हडपने की कि थी कोशिश
आरोपी पर पूर्व में लूट, स्नैचिंग, हत्या और हत्या के प्रयाश के 9 मामले रोहतक, जींद, पलवल और फरीदाबाद में है दर्ज
फरीदाबादा- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए 8 वर्ष के बच्चे की प्रॉपर्टी को अवैध हथियार दिखाकर हडपने के मामले में एसीपी क्राइम श्री सुरेंदर शरोराण के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ने रोहित उर्फ़ मोटे है। आरोपी रोहतक जिले के गांव मोखरा का रहने वाला है। आरोपी शिकायतकर्ता प्रमोद की पत्नी संतोष के साथ लिव इन रिलेशन में पिछले एक साल से रह रही है। महिला संतोष का एक लडका 8 साल का है। जो महिला के पति प्रमोद के साथ रहता है। आरोपी लडके की प्रॉपर्टी हडपने की नियत से लडके को अपने साथ ले जाना के लिए देसी पिस्तौल दिखाकर दबाब बना रहा था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आईएमटी बल्लबगढ़ एरिया से देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में लूट, स्नैचिंग हत्या की धाराओं में 3 मुकदमें, लूट, अपहरण की धाराओं में 2 मुकदमें दर्ज है। पलवल और फरीदाबाद में हत्या, लूट के 3 मुकदमें दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी दोस्त संतोष के पुत्र के हिस्से की प्रॉपर्टी को संतोष के नाम कराने का दबाब बना रहा था। जिसके लिए वह अवैध हथियार अपने साथ लेकर गया था। आरोपी देसी पिस्तौल को राजस्थान के कामा किसी अनजान व्यक्ति से 3500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता।