
इन्द्रप्रस्थ ब्रह्मर्षि समाज एकता मंच के द्वारा आयोजित भूमिहार समाज परिवारिक होली मंगल मिलन एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती सम्मान समारोह दिल्ली साई लीला ग्रैंड, हरीनगर एक्सटेंशन पार्ट 2 बदरपुर में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली फरीदाबाद नोएडा गुड़गांव से सैकडों परिवारों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का आयोजन इन्द्रप्रस्थ ब्रह्मर्षि समाज एकता मंच द्वारा आयोजित किया गया, अधिवक्ता लवकुश ने किया तथा बिहार से बुलाए गए संगीत कलाकारों ने होली के गीतों से कार्यक्रम में आए लोगो का जमकर मनोरंजन किया, कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम् राजसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह , संगम विहार निगम पार्षद चंदन चौधरी, IRS राजीव भारद्वाज, IRS अभिषेक नारायण सिंह, डॉ राजेश पार्थसार्थी, डॉ अभिषेक, डॉ कुंदन, एवम् सभी ब्रह्मर्षि परिवार एक साथ होली मिलन का समारोह मनाया, मंच की तरफ से सभी क्षेत्र वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। 🙏
