
दिनांक 16.11.2022 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा महीला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रगंदारी मांगने वाला (पोर्टल न्यूज चैनल अवेयरनेस न्यूज का सम्पादक) अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र श्री नासिर हुसैन निवासी डा0 सैनी वाली गली ग्राम हल्द्वानी थाना ईकोटेक -3 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा पीडिता के साथ अश्लील कृत्य करना व रंगदारी मागनां व दमकी देने सम्बन्धि अपराध कारित करना प्रकाश में आया है। अभियुक्त वसीम अहमद के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 483/22 धारा 354क/384/504/506/509/120 बी भादवि पंजीकृत है,
*अभियुक्त का विवरणः-
अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र श्री नासिर हुसैन निवासी डा0 सैनी वाली गली ग्राम हल्द्वानी थाना ईकोटेक -3 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0 483/22 धारा 354क/384/504/506/509/120बी भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
*