
एक से नौ जनवरी तक पुलिस द्वारा रॉन्ग पार्किंग के 437 चालान काटकर ₹112700 का किया जुर्माना
रॉन्ग पार्किंग करने की के परिणाम स्वरूप बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है
डीसीपी ट्रैफिक ने इस प्रकार पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
ट्रैफिक पुलिस द्वारा नागरिकों को पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करने के लिए किया जा रहा है जागरूक
कुछ व्यक्ति बीच रास्ते गाड़ी खड़ी करके लगवाते हैं ट्रैफिक जाम
रॉन्ग पार्किंग की वजह से आमजन को करना पड़ता है परेशानी का सामना
नागरिक बाजार में कहीं भी जगह देखकर पार्क ने करें गाड़ी, भुगतना पड़ सकता है आर्थिक दंड
