
उड़नदस्ता को सूचना प्राप्त हुई कि गांव नेकपुर से फतेहपुर व कुरेशीपुर को जाने वाली सड़क के दाहिनी तरफ कृषि भूमि पर कई अवैध औद्योगिक इकाइयां चल रही है जिन से भारी मात्रा में वायु प्रदूषण फैल रहा है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया जाए तो वही प्रदूषण रोकथाम मैं बड़ी कामयाबी मिलेगी।
प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक रोजे खान उप निरीक्षक सतवीर सिंह व राजेंद्र कुमार प्र.सि. भाई प्रभु दयाल मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री उज्जवल कुमार एस.डी.ओ. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, श्री अमित कुमार कनिष्ठ अभियंता जिला नगर योजनाकार, श्री रामदत्त जिला अग्निशमन अधिकारी व श्री रविंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग सब डिवीज़न पाली की संयुक्त टीम के साथ नेकपुर से फतेहपुर रोड पर करीब आधा एकड़ कृषि भूमि पर चल रही 3 वर्कशॉप / भट्टियों (1. J.K. Enterprises, 2 M. S. Matels 3 K. G. N. Matels) का निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण पर पाया कि इन तीनों वर्कशॉप में स्क्रैप एलुमिनियम को भट्टियों में पिघलाकर सिल्ली बनाई जाती है। भट्टियों में कोयला व लकड़ी को जलाया जाता है जिससे प्रदूषण फैलता है, लेकिन इन इकाईयों में प्रदूषण रोकथाम के कोई उपाय करने नही पाये गए है
पड़ताल पर पाया गया कि इन अवैध इकाइयों के संचालको द्वारा प्रदूषण, DTP व Fire विभाग से कोई वैध अनुमति या NOC नही ली हुई है।
यहां पर व्यवसायिक बिजली का भी निर्धारित लोढ़ से अधिक करीब 10 किलोवाट का उपयोग किया जाना पाया गया।
बिना वैध अनुमति के इकाई चलाये जाने पर सभी संबंधित विभागों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है जी।


