


आज 1 सितम्बर को राउमावि शक्करगढ़ में राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लेने प्रधान साहिबा सीता देवी गुर्जर ने पहुंचकर सम्बोधित किया।।
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 21-22 में राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, शक्करगढ़ सरपंच मनभर ने बताया कि 1 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे प्रधान साहिबा सीता गुर्जर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ में राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में भाग लेकर विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
*इस दौरान कार्यक्रम में सीबीओ साहब जगदीश जी मीणा, भेरू प्रकाश जी जोशी बरोदा, ओम प्रकाश जी गुर्जर, मुबारिक जी , ओम प्रकाश मेघवंशी, पप्पू जी वैष्णव, शंभू लाल जी वर्मा दुर्गेश वर्मा अंकुर नामा सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।साथ ही peeo साहब मोती लाल जी मीणा व विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय कार्य एवं योगदान रहा *





अंकुर नामा (मीडिया प्रभारी)
टीम धीरज गुर्जरशक्करगढ़*🙏