
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी की टीम ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यशपाल उर्फ चिन्टू गांव गौच्छी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में बिजली विभाग की गाडी से बैटरी चोरी करने की वारदात को वर्ष 2016 में अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर बैटरी बरामद की जा चुकी है। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था। जो अदालत में अभी तक जमानत के दौरान पेश नही हुआ है। आरोपी के खिलाफ उद्धघोषित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से पटेल चौक से थाना एसजीएम नगर के मुकदमें में गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।