- Advertisement -spot_img
HomeEducationचोरी की 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर...

चोरी की 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर चढ़े क्राइम ब्रांच ऊंचागांव के हत्थे

- Advertisement -spot_img

नशे की आपूर्ति के लिए आरोपी दिन के समय घरों की रैकी करके रात में देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम

आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, 1 देसी कट्टा,1 चाकू तथा ₹19000 नगद बरामद

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवंत तथा रामू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल जिले के जेबाबाद गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी शातिर चोर हैं जो रात के समय मकान तथा दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक चाकू बरामद किया गया। आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर चोर हैं जो पिछले करीब 10 वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दिन के समय गलियों में घूमते रहते हैं और घूमते फिरते घरों की रेकी करते हैं तथा रात के समय मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं।आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद, मेवात, पलवल तथा गुरुग्राम में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल तथा ₹19000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here