
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मलहोत्रा के द्वारा शहर अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी की टीम ने लोहे की राड व डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। इस मामले में शामिल 4 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिह ने बताया कि आरोपी अमित पाल ने मोहनलाल के साथ मारपीट पारिवारिक रंजिश की वजह से की थी। मोहन लाल व उसका भाई आकाश करीब 8.30 बजे रात को फतेहपुर बिल्लोच मे अपनी दुकान से जब घर आ रहे थे तब 4-5 व्यक्तियो ने बलिनो गाडी को मोहनलाल की बाईक के आगे लगा दिया और गाडी से ऊतर कर मोहनलाल को लोहे की राड व डंडो से मारने लगे, मोहनलाल का भाई आकाश वहाँ से जान बचाकर भाग गया। मोहनलाल को बी.के.एच होस्पीटल मे एडमिट कराया। फिर परिवार वालों ने उन 4-5 व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अमित पाल निवासी गाँव पिलोनी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से शामिल तफ्तीश के लिए काबू किया है। आरोपी का मुकदमें में संलिप्त होना पाया जाने पर गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता
אני מאוד ממליץ על אתר הזה כנסו עכשיו ותהנו ממגוון רחב של בחורות ברמה מאוד גבוהה. רק באתר ישראל נייט לאדי https://romantik69.co.il/