
आरोपियों इससे पूर्व में हत्या, मारपीट, स्नेचिंग व चोरी के मुकदमों में जा चुके हैं हवालात
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा लूट व स्नेचिंग के मुकदमों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतबीर उर्फ भोला तथा पुनीत का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। आरोपियों से जब मोटरसाइकिल के कागज दिखाने के लिए कहा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात आरोपियों को काबू करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने यह मोटरसाइकिल तीन-चार दिन पहले तिगांव से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसका मुकदमा तिगांव थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों ने सोहना टी पॉइंट से एक ऑटो चोरी करने की वारदात के बारे में पुलिस को बताया जिसका मुकदमा सिटी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज है। चोरी के पश्चात आरोपियों ने ऑटो के टायर निकालकर बेच दिए। इसके पश्चात आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से ऑटो भी बरामद किया जा चुका है। आरोपी सतबीर हत्या तथा आरोपी पुनीत स्नेचिंग व मारपीट के मुकदमे में जेल जा चुके हैं और इन्होंने जेल से बाहर आने के पश्चात छोटी-मोटी चोरियां करनी शुरू कर दी। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।