
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित तथा करण का नाम शामिल है। आरोपी अमित पर्वतीय कॉलोनी तथा आरोपी करण आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी अमित के खिलाफ वर्ष 2016 में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था जिसके पश्चात आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है परंतु आरोपी ने तारीखों पर जाना बंद कर दिया जिसके पश्चात माननीय अदालत के आदेशानुसार दिसंबर 2022 में आरोपी के पीओ का एक ओर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरा आरोपी करण परचून की दुकान चलाता था। वर्ष 2016 में आरोपी ने सेक्टर 16 की मार्केट से एक पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया। इसके पश्चात आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और तारीख पर गैरहाजिर होने लगा जिसके पश्चात अक्टूबर 2022 में माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी के खिलाफ पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।