
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हर्ष उर्फ शैंकी है जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और फरीदाबाद के दयालपुर गांव में किराए के मकान पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने करीब 20 दिन पहले बल्लभगढ़ सिटी पार्क के पास से किसी व्यक्ति से एक चोरी की डीलक्स मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसके बारे में अभी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धौज थाने में चोरी का सामान खरीदने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सर्विस स्टेशन पर गाड़ी धोने का काम करता है और नशे का आदी है। नशे की लत के चलते ही वह अपने परिवार से अलग रहता है और आरोपी नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहता है। आरोपी इससे पहले भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी के कब्जे से चोरी की डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।