
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी की टीम ने चोरी और स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजू, बोबी और रितिक का नाम शामिल है। आरोपी राजू बल्लबगढ की भगत सिंह कॉलोनी का आरोपी रितिक फरीदाबाद के गांव टिकावली का तथा आरोपी बाबी फरीदाबाद की भारत कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी राजू को थाना सेक्टर-58 के चोरी के मुकदमें में अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एस्कॉर्ट कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया है आरोपी से मौके पर चोरी का मोबाईल फोन बरामद कर लिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आऱोपी रितिक और बोबी को थाना आदर्श नगर के स्नैचिंग के मुकदमें में डीलर चौक बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से एक मोबाईल फोन बरामद किया जा चुका है। आरोपियो ने 27 अगस्त की रात को करीबी 12 बजे पीडित अपनी पत्नी के साथ बच्चे को दवाई दिलाने ले जा रहे थे। आरोपियो ने अपने साथियो के साथ मिलकर मलेरना रोड पर पीडित से 2 मोबाइल फोन और एक मंगलसूत्र छिन्ने की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो ने स्नैचिंग की वारदात को नशे की पूर्ती के लिए अनजाम दिया था। पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया गया है।
स्नैचिंग की वारदात में शामिल अन्य आरोपियो की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता।