
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए आरोपियो की धर-पकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप है। आरोपी पलवल के गाँव असावटी का रहने वाला है। आरोपी ने 24 अगस्त को वाटा शराब के ठेके के पास से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से हार्डवेयर चौक से थाना कोतवाली के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल और कागजात से भरा बैग वाटा पुल के नीचे से बरामद की गई है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियामानुसार कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रवक्ता।