यह प्रदर्शन -ज्ञापन 11 अगस्त 2022 की सायं को फ़रीदाबाद में आज़ाद नगर में एक 11 शाल की बच्ची के साथ वहशियाना तरीक़े से बलात्कार कर हत्या करने वलो के अभी तक गिरफ़्तार ना होने के ख़िलाफ़ दिया गया ।
परदर्सन के दौरान भागीदार लोगों ने बात रखते हुए कहा कि इस घटना को हुए 6 माह होने वाले है लेकिन अभी तक दोषीयो की गिरफ़्तारी नही हुई है । पुलिस पर आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि जाँच पड़ताल के नाम पर पुलिस ने अब तक बस्ती के लोगों का हि उत्पीड़न किया है , ताकि लोग अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस पर दबाव ना बनाए , आंदोलन ना करें । पुलिस प्रशासन अपराधियों को खोजने के बजाए पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनता रहता है की परिवार के लोग ही अपराधियों के बारे में बतायें।
इस मामले को लेकर बस्तिवासियो व फ़रीदाबाद के सामाजिक संगठनो , न्याय पसंद लोगों ने मिल कर एक मोर्चा “ आज़ाद नगर संघर्ष समिति “ बनाई है । इसने पिछले 6 माह में विभिन्न आंदोलन किये तथा प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक मंत्री तक के आफिस में जा कर न्याय की गुहार लगाई । विभिन्न स्तरों पर माँग की – अबतक हरियाणा पुलिस इस मामले को सुलझाने में असफल रही है इस लिए मामले की सी. बी. आइ. से जाँच करवाई जाए । पीड़ित परिवार ग़रीब मज़दूर परिवार है , परिवार को 50 लाख रु का मुवावजा दिया जाए । बस्ती में सार्वजनिक शोचलाय की ब्यवस्था की जाए । परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाए ।
सभी वक्ताओं ने आरोप लगाया की हरियाणा पुलिस से लेकर हरियाणा के केबिनेट मंत्री तक ने एक भी माँग नही मानी है । वह इसलिए कि पीड़ित परिवार एक ग़रीब दलित मजदूर परिवार है । कोई रसूखदार परिवार नही है । इस से इन लोगों की पक्षधरता पता चल जाता है की शासन -प्रशासन का ग़रीबों के प्रति अलग रुख़ रहता है , पैसे वालो के लिए अलग ।
परदर्सन – ज्ञापन में सामिल सभी लोगों एक राय में कहा की उपरोक्त सभी माँगो पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
इस प्रोग्राम में निम्न संगठनों , लोगों ने भागीदारी की —
Leave a comment