
फरीदाबाद : अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यालय सेक्टर 19 कोठी नंबर 3 फरीदाबाद हरियाणा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन लाल शर्मा विश्वकर्मा ने बीते 5 वर्षों में संगठन की सफलता पर चर्चा करते हुए आगामी वर्षों में संगठन की रूपरेखा पर संगठन पदाधिकारियों तथा अन्य सदस्यों के साथ विचार मंथन किया तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया,

कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती दर्शन जांगड़ा विश्वकर्मा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर तथा संगठन में महिलाओं की अहम भूमिका को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा की देश और समाज की मजबूती में महिलाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता, संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए महिलाओं का भी संगठन में आना अति आवश्यक है उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज की सभी महिलाओं से आह्वान है कि आप ज्यादा से ज्यादा तादात में संगठन में हिस्सेदारी ले तथा अपनी सहयोगी महिलाओं को संगठन में जोड़ें ताकि विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए संगठन को और विस्तार रूप दिया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन लाल शर्मा विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज की मजबूती के लिए संगठन को राजनीतिक मजबूती देने पर बल दिया तथा उन्होंने चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर बल दिया उन्होंने कहा कि जब तक हम राजनीतिक स्तर पर मजबूत नहीं होंगे तब तक हम अपने हकों की लड़ाई नहीं लड़ सकते । हम संख्या में बहुसंख्यक होने के बावजूद भी विश्वकर्मा समाज को उनके हकों के लिए वंचित किया गया है, जिस प्रकार देश और समाज के विकास में विश्वकर्मा समाज की अग्रणी भूमिका रही है उस हिसाब से सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी समाज को नहीं मिली है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया तथा कुछ नए लोगों ने संगठन की सदस्यता को ग्रहण किया। पूरे देश में अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन ने पांचवी वर्षगांठ को मनाया। देश के कोने कोने में सभाओं का आयोजन किया गया, आज की मीटिंग में संगठन पदाधिकारियों के साथ समाज के अन्य गणमान व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया
मुख्य उपस्थित संगठन पदाधिकारी गण
श्री रतनलाल शर्मा विश्वकर्मा -राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्रीमती दर्शन जांगड़ा विश्वकर्मा – राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष
श्री सुभाष पांचाल विश्वकर्मा – राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री हुकुम सिंह धीमान विश्वकर्मा – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री रमेश कुमार जांगड़ा विश्वकर्मा – राष्ट्रीय महासचिव
श्री उधम सिंह शर्मा विश्वकर्मा – राष्ट्रीय सचिव
श्री हनुमान प्रसाद जांगिड़ विश्वकर्मा – राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री राजू जांगिड़ विश्वकर्मा – जिला अध्यक्ष
श्री चरणपाल जांगिड़ – जिला अघ्यक्ष – जांगिड़ ब्राह्मण महासभा
सभी शाखा सभा सदस्यों के साथ
कुछ नए बंधु जो पहली बार संपर्क में आए
श्री प्रवीण जांगिड़ जी IP Colony, Faridabad
श्री रामेश्वकर दयाल जी, सेक्टर 17, फरीदाबाद
श्री दुश्यंत जांगिड़ जी, तुगलकाबाद, दिल्ली
श्री रामचन्द्र शर्मा जी, तुगलकाबाद, दिल्ली
तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। मीटिंग उपरांत सामूहिक जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई।